हत्या एवम हत्या के प्रयास मामले में आरोपित गिरफ्तार

गाजीपुर जनपद के भांवरकोल थाना क्षेत्र के फखनपुरा गांव में गुरुवार की शाम हुई हत्या एवं हत्या के प़्रयास के मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने आरोपी बाल अपचारी आमीर सुलेमानी उफं बाठा को गिरफ्तार कर लिया है।इस सम्बन्ध में बताया गया कि थानाध्यक्ष हरिनारायण शुक्ला थाना क्षेत्र में हुई अन्य घटनाओं के बाद हमराहियों के साथ आरोपियों की तलाश में निकले थे।इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि फखनपुरा गांव में हुई घटना का आरोपी बढ़नपुरा चट्टी पर कहीं भागने की फिराक में हैं।समय रहते मौके पर पहुंची पुलिस ने मुखबिर के इशारे पर उसे धर दबोचा। बाद में उसे थाने लाकर पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।उसकी निशानदेही पर घटना में प़्रयुक्त आला कैंची को सैलून के बगल में लगी बंसवारी से बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में प्रभारी पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय आनंद शाही ने बताया कि इस घटना के आरोपी बाल अपचारी आमिर सुलेमानी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे वांछित धाराओं में माननीय किशोर न्यायालय बोर्ड में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।