बाल कटवाने को लेकर छात्र की हुई हत्या

गाजीपुर जनपद के भांवरकोल थाना क्षेत्र के पखनपुरा चट्टी पर नौवीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र की हत्या कर दी गई। गुरुवार की शाम यह खबर तेजी से पूरे इलाके में फैल गई। जानकारी के मुताबिक पखनपुरा के डफालटोला के रहने वाले नौशाद उर्फ जल्ला के पुत्र वारिस जो की मच्छटी इंटर कॉलेज में नौवीं कक्षा का छात्र था, जिसकी उम्र करीब 15 वर्ष बताई जा रही है। गुरुवार की शाम करीब 4:00 बजे पखनपुरा चट्टी पर स्थित एक सैलून की दुकान पर बाल कटवाने के लिए गया था, जहां उसकी हत्या कर दी गई। इस सम्बंध में भांवरकोल थानाध्यक्ष हरि नारायण शुक्ला ने बताया कि वारिस और उसके ही उम्र का एक लड़के का झगड़ा दुकान पर बाल काटने वाले नाई आमिर से हुआ, नाई भी नाबालिक बताया जा रहा है। बाल कटवाने को लेकर हुए इस झगड़े में नाई ने कैची से वारिस पर कई प्रहार कर दिए, जिससे वारिस लहूलुहान होकर वहीं गिर गया। वारिस को लहूलुहान देखकर आसपास के लोग उसे मुहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक परिजनों द्वारा काेई प्राथमिकी दर्ज नही कराई गई थी। इस घटना को लेकर थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारीगण मौके पर पहुंच गए है और घटना की जानकारी ग्रमीणाे से ले रहें है.