सांसद अफजाल अंसारी ने पीडब्ल्यूडी व विद्युत विभाग के अधिकारियो के साथ की बैठक, सांसद ने कहा-समस्याओ का हो त्वरित निस्तारण

गाजीपुर। सांसद अफजाल अंसारी ने जिला पंचायत सभागार में पीडब्ल्यूडी विभाग और विद्युत विभाग के अधिकारियो संग बैठक की, इस दौरान उन्होने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत आने वाली सड़को के मरम्मत और नव निर्माण पर चर्चा की और उनका प्रस्ताव किया। बैठक में जनपद के विभिन्न क्षेत्रो से जनप्रतिनिधि व प्रबुद्ध जन भी शामिल हुए। जिन्होने अपने-अपने क्षेत्र की सड़क और विद्युत संबंधित समस्याओ को सांसद अफजाल अंसारी के समक्ष रखा। जिसके बाद सांसद ने सभी समस्याओ से अधिकारियो को अवगत कराया और उन्हे कार्य योजना में सम्मिलित कराने के साथ ही त्वरित निस्तारण होने वाले कार्यो को अधिकारियो के समक्ष रख उनके निस्तारण की बात कही। सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि उनका उद्देश्य जिले में विकास कार्य को गति देना और कार्य में पारदर्शिता लाना है। कार्यक्रम के दौरान ही उन्होने जनप्रतिनिधियो से कहा की वह सड़क निर्माण के दौरान सड़को की गुणवत्ता पर भी ध्यान देंगे और अगर गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता ठेकेदार करते है तो उन्हे और संबंधित अधिकारियो को अवगत कराने का कार्य करेंगे। वहीं बिजली विभाग के अधिकारियो से बातचीत के दौरान उन्होने कहा कि जिले में ओवरलोड और जर्जर तारो की बड़ी समस्या है जिसे जल्द से जल्द हल किया जाये। इसके साथ ही उन्होने इस बात पर भी जोर दिया कि जिले के कई ऐसे छोटे मौजे है जहां गांव की घनी आबादी से दूर हटकर लोग बसे है वहां बिजली की व्यवस्था नही है अगर है भी तो जुगाड़ के भरोसे ऐसे में उन्हे भी बिजली की समुचित व्यवस्था कराई जाये। इस दौरान सांसद ने पांच वर्ष के कार्यो का रोड मैप भी तैयार किया। जिसके तहत विद्युत विभाग को ट्रांसफार्मर की संख्या को दुगुना करना तथा जर्जर तारो को बदलने के साथ जिले में कई नए सब स्टेशनो के बनाये जाने की बात कही। कार्यक्रम में जिले के पीडब्ल्यूडी विभाग और विद्युत विभाग के आला अधिकारियो समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहें। बैठक में मुन्नन यादव, रामप्रकाश गुड्डू आदि नेता मौजूद रहें।