31अगस्त को नागेश्वर नाथ धाम उंचाडिह में श्री कृष्ण जन्म महामहोत्सव का आयोजन*

गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत उंचाडिह स्थित श्री नागेश्वर नाथ धाम में 31अगस्त को रात्रि 8 बजे से 12 बजे तक श्री कृष्ण जन्म महामहोत्सव मनाया जायेगा। इसमे बक्सर के परम पूजनीय श्री मामा जी के परम शिष्य श्री राम चरित दास एवम उनके परिकरो द्वारा जन्म महोत्सव कथा एवम गायन के माध्यम से मनाया जायेगा।इस अवसर पर और भी कलाकारों द्वारा दिव्य प्रस्तुति होगी।भोजपुरी गायक दीपक पांडे,देवेंद्र राय,काली राय,त्रिलोकी राय,मानदेय शुक्ला,और बालेश्वर दास के द्वारा भी भजन प्रस्तुति होगी, अतः आप सब भक्त पहुंच कर दिव्य भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करे।यह जानकारी गंगापुत्र श्री त्रिदंडी महाराज के द्वारा दी गयी है।