कतई न बख्से जाएं कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले- डा०ओपी सिंह

 

गाज़ीपुर। पुलिस लाइन गाजीपुर में सैनिक सम्मेलन व क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा सैनिक सम्मेलन में अधिकारियों/ कर्मचारियों की समस्याओं को सुना गया तथा उनके निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया। अपराध गोष्ठी के दौरान एसपी द्वारा सख्त निर्देश दिया गया कि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को कदापि न बक्शा जाय । थाने पर आए प्रत्येक फरियादी के साथ अच्छा व्यवहार करें। गरीब, असहाय, आसक्त, व महिलाओं के समस्याओं को प्राथमिकता दें वह उनकी समस्याओं के निराकरण में वरीयता दें। समस्याओं से सम्बन्धित प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर प्रभावी ढंग से कार्यवाही कर जल्द से जल्द निस्तारण करें । सभी थाना प्रभारियों को लंबित विवेचनाओं की कार्यवाही पूर्ण करने हेतु आदेशित किया गया तथा यह भी निर्देश दिया गया कि किसी भी थाना क्षेत्र में कोई भी अपराध घटित ना होने पाए अपराधियों के विरुद्ध सख्त एवं कड़ी कार्रवाई की जाए । अपराध गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर पुलिस अधीक्षक नगर,समस्त क्षेत्राधिकारी तथा समस्त थाना प्रभारी मौजूद रहें।

About Post Author