पांचवीं पुण्यतिथि पर स्व0बसंती देवी को दी गई श्रद्धाजंलि

गाज़ीपुर। महात्मा ज्योतिराव फुले पब्लिक स्कूल जगदीशपुरम गाजीपुर के प्रांगण में विद्यालय के संस्थापिका सदस्य एवं जय माँ धनौती मेमोरियल ट्रस्ट अलावलपुर की पूर्व कोषाध्यक्ष स्वर्गीय बसंती देवी की पांचवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय के संस्थापक एवं पूर्व सांसद जगदीश सिंह कुशवाहा ने कहा कि स्वर्गीय बसंती देवी एक कर्मठए ईमानदार एवं विनम्र स्वभाव की महिला थीं। लोगों की सहायता करने की भावना उनके अंदर कूट कूटकर भरी थी। सदैव लोगों के प्रति उनके आँखों से स्नेह छलकता था। स्वर्गीय बसंती देवी साहसी एवं निर्भीक होने के साथ साथ अन्याय की प्रबल विरोधी थीं। इस अवसर पर विद्यालय के कला शिक्षक राजीव गुप्ता को चित्रकला में उत्कृष्ट उपलब्धि के कारण गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज होने पर जय माँ धनौती मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष द्वारा अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रभुनाथ कुशवाहा, विकास प्रसाद मौर्य, रीना कुशवाहा, कमलेश यादव, अनिल कुशवाहा, सियाराम कुशवाहा, सुभाष कुशवाहा ;पूर्व प्रधान, मनोज, इंद्रजीत, सत्येंद्र कुशवाहा, चंदन, राम वचन, चन्द्रगुप्त मौर्य, डॉ सुभाषचंद्र, संध्या कुशवाहा, कमला, निर्मला, शालिनी, विद्यालय के प्रधानाचार्य समस्त शिक्षकगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रबंधक व पूर्व सपा जिलाध्यक्ष राजेश कुशवाहा ने किया।