मुख्यमंत्री योगी ने किया विधायक की लिखी पुस्तक का विमोचन

गाजीपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार की शाम लखनऊ में गाजीपुर की सदर विधायक डा. संगीता बलवंत द्वारा लिखी गई चौथी पुस्तक नेपाली लड़का बाल कथा संग्रह का विमोचन किया। आपको बता दें कि इससे पहले भी सदर विधायक डा. बलवंत कई पुस्तकें लिख चुकी हैं।
इससे पूर्व इनके द्वारा महिलाओं पर लिखी गई पुस्तक सजा और मेरा प्यारा हिंदुस्तान बाल कथा संग्रह का भी मुख्यमंत्री ने विमोचन किया था। विधायक को लेखन के क्षेत्र में सारस्वत सम्मान सहित अन्य सम्मान भी मिल चुका है।