समस्याओं को लेकर सीडीओ से मिला प्रतिनिधिमंडल

 

गाजीपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद शाखा का प्रतिनिधि मंडल विकास भवन की समस्या के निस्तारण को लेकर मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता से बुधवार को मिला। उन्हें पत्रक सौंप समस्याओं के समाधान की मांग की। परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव ने वार्ता करते हुए विकास भवन की समस्याओं से अवगत कराया।
मुख्य विकास अधिकारी से वार्ता करते हुए श्री श्रीवास्तव ने कहा कि विकास भवन में स्थित कार्यालय वित्त एवं लेखा अधिकारी बेसिक शिक्षा परिषद की छत पर लगातार बारिश का पानी लगा रहने क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे कार्यालय में पानी टपकता है। छत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे किसी भी कर्मचारियों के साथ कभी भी अप्रिय घटना घटने की संभावना बनी हुई है। बताया कि विकास भवन की समस्या को लेकर 5 नवंबर 2019 से 6 नवम्बर तक दो दिवसीय सत्याग्रह जैसा आंदोलन करना पड़ा था। इसके क्रम में जिला विकास अधिकारी के हस्तक्षेप के बाद 6 नवंबर को समस्त मांगों के निस्तारण के लिए 15 दिन के लिखित आश्वासन पर सत्याग्रह को समाप्त किया गया था, जिसके उपरांत कुछ मांगों का जिला विकास अधिकारी द्वारा निस्तारण किया गया था और कुछ को छोड़ दिया गया था, जो बहुत ही चिंतनीय है। छतों की मरम्मत के लिए हर विभागों से विभागाध्यक्षों द्वारा आर्थिक सहयोग भी किया गया था, लेकिन विकास भवन की समस्या आज भी यथावत बनी हुई है। जिलाध्यक्ष ने पत्रक के माध्यम से विकास भवन में सीसी टीवी कैमरा लगाने, सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस की ड्यूटी लगाने सहित अन्य मांग किया। मुख्य विकास अधिकारी प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि जल्द ही विकास भवन के मरम्मत को लेकर संबंधित अधिकारी से वार्ता कर मरम्मत कार्य प्रारंभ कराया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव के साथ अरविंद कुमार सिंह, ओंकारनाथ पांडेय, बालेंद्र त्रिपाठी, रफीउल्लाह, बृजेश, हनुमान, शाहिद परवेज, रामधनी, रविशंकर कुशवाहा, विनोद पांडेय, अभय श्रीवास्तव, रमेश यादव, मनोज, विकास आदि शामिल थे।

About Post Author