बिरनो पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता,बाइक चोर गिरफ्तार।

गाजीपुर:बिरनो पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। चोरी की बाइक ,315 बोर के तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ दो व्यक्तियों को पुलिस ने शहाबुद्दीनपुर गांव के पास से रविवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह रविवार की सुबह भड़सर जाने वाले तिराहे पर सन्दिग्ध व्यक्ति/वाहनों की गहन चेकिंग कर रहे थे कि जरिये मुखबीर खास सूचना मिली कि एक व्यक्ति बाइक से बिरनो की तरफ से अवैध असलहा लेकर मऊ की तरफ जा रहा है। पुलिस ने तेजी दिखाते हुए सहाबुद्दीनपुर गांव के पास घेराबन्दी कर कवि विश्वकर्मा(20) निवासी असना थाना कासिमाबाद और जयप्रकाश कुमार(24) निवासी देवली थाना कासिमाबाद को गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से एक अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस नाजायज बरामद हुआ।गिरफ्तार करने वाले टीम में उ0नि0 विजय कांत द्विवेदी,
उ0नि0 चंद्रशकर मिश्रा,रोहित राज यादवरियाज अहमद,अजय प्रसाद,अभिषेक यादव आदि लोग थे।