मऊ जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय ने परिजनों संग महाहर धाम शिव मंदिर में किया जलाभिषेक

1 min read

गाजीपुर।सावन के मास में लगातार ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों में भोले के दीवानों ने दर्शन-पूजन किया।सुबह से ही पूजन-अर्चन का जो सिलसिला शुरु हुआ,वह देर शाम तक जारी रह रहा है।औघड़दानी को खुश करने के लिए श्रद्धालुओं ने भांग-धतूरा, बेल पत्र आदि चढ़ाकर उनसे परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।महाहर धाम में भी भगवान शिव का जलाभिषेक किया।कोरोना वजह से भक्तों की संख्या कम रही।श्रद्धालुओं ने कोविड-19 के गाइड लाइन का पालन करते हुए दर्शन-पूजन किया।इस दौरान पड़ोसी जनपद के नवनिर्वाचित भाजपा निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय ने परिजनों संग देवाधिदेव का जलाभिषेक करने के साथ ही भांग-धतूरा और बेलपत्र चढ़ाकर उनसे परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।जलाभिषेक के बाद चेयरमैन सहित सभी भक्तों ने अन्य देवी-देवताओं का भी दर्शन-पूजन किया।इस मौके पर उनके साथ मौजनाथ गिरी,राहुल गिरी,गुलाब दास,धर्मराज मिश्रा,आदि लोग मौजूद रहे।

About Post Author

Copyright © All rights reserved 2020 बेबाक भारत | Newsphere by AF themes.
error: Content is protected !!