गाजीपुर गौरव’ सम्मान से सम्मानित होंगें हरिनारायण हरीश

गाजीपुर। साहित्य चेतना समाज की बैठक संस्था के रायगंज स्थित केन्द्रीय कार्यालय पर हुई।बैठक में संस्था द्वारा ‘गाजीपुर गौरव’ सम्मान से इस वर्ष वरिष्ठ साहित्यकार एवं ख्यातिलब्ध मंच संचालक श्री हरिनारायण हरीश को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया।रेल मंत्रालय की हिन्दी सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य हरिनारायण हरीश का जन्म एक जुलाई 1947 को जनपद की सैदपुर तहसील के कटघरा गाँव में हुआ था।इनके पिता हरिद्वार सिंह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे।हरीश जी के तीन काव्य-संग्रह (आखिर कब तक,समय आने पर एवं अतीत के आइने) प्रकाशित हो चुके हैं।नारी संवेदना पर केन्द्रित काव्य-संग्रह ‘नगर अभी सो रहे हैं’ एवं गज़ल संग्रह ‘मुँह चिढ़ाती रोटियां’ प्रकाशनाधीन हैं जो यथाशीघ्र छपकर आने वाले हैं।साझा संग्रह ‘भोजपुरी के चुनिंदा हाइकू’ एवं ‘नई सदी के स्वर’ में इनकी रचनाएँ प्रकाशित हो चुकी हैं।पुस्तक ‘शब्द सारथी’ इनके संपादन में प्रकाशित हुई है।इसके अतिरिक्त विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में इनकी रचनाएँ प्रकाशित हुई हैं।उ.प्र.सरकार के सूचना विभाग द्वारा प्रसारित फिल्म ‘गंगा पुकारे’ फिल्म की पटकथा एवं गीत लिखने वाले हरीश जी कई संस्थाओं द्वारा पुरस्कृत एवं सम्मानित हो चुके हैं। बैठक में प्रमुख रूप से अमरनाथ तिवारी अमर,डाॅ रविनन्दन वर्मा,संजीव गुप्ता,दिग्विजय उपाध्याय,प्रभाकर त्रिपाठी,विन्ध्याचल यादव,हीरा राम गुप्ता,राघवेन्द्र ओझा,राजीव मिश्र,शशिकान्त राय आदि उपस्थित थे। अध्यक्षता संस्था के संस्थापक अमरनाथ तिवारी अमर एवं संचालन संगठन सचिव प्रभाकर त्रिपाठी ने किया।