सफाई कर्मियों के आंदोलन के आगे झुके डीपी आर ओ

गाजीपुर। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित धरना-प्रदर्शन को लेकर शनिवार की सुबह से ही सफाई कर्मी विकास भवन में पहुंचने लगे। सफाई कर्मियों की भारी हुजूम को भांपते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी रक्षाबंधन से पूर्व सफाई कर्मियों के वेतन का भुगतान कर दिया। इसके साथ ही 8 सूत्री मांगों पर पर कार्यवृत्ति जारी कर निराकरण किया गया। तत्पश्चात कर्मियों ने धरना को स्थगित कर दिया
।स्थगन से पूर्व कुछ देर तक चले धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए जिलाध्यक्ष रोशन लाल ने कहा कि सफाई कर्मचारियों से उच्चाधिकारियों द्वारा किसी भी प्रकार का शोषण और उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि सफाई कर्मियों का दूरस्त किए गए स्थानांतरण को तत्काल निरस्त करते हुए उनके निवास से 10 किलोमीटर की परिधि में तैनात किया जाए एवं शासनादेश के अनुसार राजस्व ग्रामों में तैनात किया जाए। कहा कि डीपीआरओ द्वारा तत्काल वेतन का भुगतान करने की वजह से धरना को स्थगित किया जा रहा है।
सफाई कर्मियों से अपील किया कि वह संगठन को मजबूत करने का कार्य करें, जिससे हम मजबूती से अपने हक की लड़ाई लड़ते हुए उस पर विजय पा सकें। प्रांतीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश बिंद ने कहा कि सभी ब्लाक अध्यक्ष अपने-अपने विकास खंडों का पेरोल 25 तारीख तक जिला मुख्यालय पर भेजवाना सुनिश्चित करें। यदि पेरोल भेजने में संबंधित एडीओ पंचायत द्वारा हीला-हवाली की जा रही है तो संघ को तत्काल अवगत कराए। संरक्षक जितेंद्र सिंह ने कहा कि सफाई कर्मियों का शोषण का किसी भी हाल में बर्दास्त नहीं किया जाएगा।