नामांकन 27 को मतदान व मतगणना 3 को

 

गाजीपुर। जिला मजिस्ट्रेट/निर्वाचन अधिकारी (जिला योजना समिति) एम पी सिंह आदेशित किया है कि जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्यो में से जिला योजना समिति के लिए सदस्यो को निर्वाचित किये जाने हेतु सार्वजनिक नोटिस जारी की गई है। आयोग द्वारा उक्त निर्वाचन हेतु समय सारिणी निर्गत की गयी है। जिसमें नामांकन का दिनांक व समय 27 अगस्त 2021 पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक। नामांकन पत्रो की जॉच 27 अगस्त 2021 को अपरान्ह 04 बजे से कार्य की समाप्ति तक। उम्मीदवारी वापस लेने का दिनांक 31 अगस्त 2021 पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक । मतदान का दिनांक 03 सितम्बर 2021 पूर्वान्ह 08 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक एवं मतगणना 03 सितम्बर को अपरान्ह 03 बजे से कार्य की समाप्ति तक किया जायेगा।
जिला योजना समिति नियमावली 2008 के नियम-4 के अन्तर्गत समिति के सदस्यो के निर्वाचन के लिए जिला मजिस्ट्रेट को निर्वाचन अधिकारी के रूप में पदाभिहित किया गया है, एवं नियम 5(1) के अन्तर्गत निर्वाचन अधिकारी द्वारा सहायक निर्वाचन अधिकारी को नियुक्त करने का प्राविधान है, जो निर्वाचन अधिकारी के समी अथवा कुछ कृत्यो के निस्पादन के लिए अधिकृत होगे। नियुक्त सहायक निर्वाचन अधिकारियों मे श्री भूषण कुमार जिला विकास अधिकारी मो0नं0 9454465242 एवं श्री बाल गोविन्द परियोजना निदेशक डी आर डी ए गाजीपुर मो0नं0 9454465241 नियुक्त किये गये है। यह जानकारी जिला सूचना कार्यालय से प्राप्त हुई है।

About Post Author