सम्भावना कला मंच के चित्रकारों का नाम गिनीज बुक में हुआ दर्ज जनपद में प्रशन्नता का माहौल

गाज़ीपुर। जिले के प्रख्यात चित्रकार डॉ. राज कुमार सिंह एवं राजीव कुमार गुप्ता ने अपनी पेंटिंग के जरिये गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया है। डॉ. राज कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना काल में जैसे जिन्दगी रुक सी गई थी जिसके वजह से सभी क्रियाकलाप घर से ही ऑनलाइन हो रही थी। उसी में गिनीज बुक ने सारे कार्यक्रम को ऑनलाइन ही करा रहा था। जिसके तहत 2 मई को इसके ऑफिसियल अटेम्ट में एक घण्टे में पूरे विश्व से 797 आर्टिस्टों की पेन्टिंग्स को फेसबुक पर अपलोड कर ये रिकार्ड बना है। जिसमें 112 देशों के चित्रकार प्रतिभाग किये थे। इससे पहले 750 आर्टिस्टों की पेंटिंग को फेसबुक पर अपलोड करने का रिकार्ड बना था । इस अटेम्प्ट में मेरे साथ मेरे सम्भावना कला मंच के चित्रकार राजीव कुमार गुप्ता ने भी प्रतिभाग कर ये रिकार्ड बनाया है। डॉ. राज कुमार सिंह सम्भावना कला मंच के संयोजक व डॉ. एम. ए. अंसारी इण्टर कालेज, यूसुफपुर में कला शिक्षक हैं। जिनके कई सारे शिष्य कला के क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहे हैं। वहीं राजीव कुमार गुप्ता गाज़ीपुर की प्रख्यात शिक्षण संस्था एम. जे. आर. पी. पब्लिक स्कूल में कला शिक्षक हैं। डॉ. राजकुमार सिंह कला के क्षेत्र में निरन्तर अग्रणी योगदान देते आ रहे हैं। साथ ही साथ भावी पीढ़ी को संवारने और निखारने में अहम भूमिका निभाते चले आ रहे हैं।उनका नाम उनकी क़ाबिलियत उनके शिष्यों में भी कूट कूट कर भरी हुई है। गुरु शिष्य के मधुर सम्बन्धों की पराकाष्ठा की वजह से ही कला के क्षेत्र में गुरु और शिष्य एक साथ ढ़ेर सारी कला प्रदर्शनीयों के साथ कला के प्रतिष्ठित पुरस्कारों को अपने नाम कर चूके हैं। डॉ. राजकुमार सिंह साहित्य और कला की प्रतिष्ठित पुरस्कार राधिका देवी लोक सम्मान जैसे दर्जनों पुरस्कारों से सम्मानित हो चूके हैं। राजीव कुमार गुप्ता, राजा रविवर्मा पुरस्कार, मध्य प्रदेश, रिसर्च एक्सिलेंट अवार्ड बैंगलोर, रेड डाईमन्ड एचीवर एवार्ड जैसे कई राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय कला पुरस्कारों को प्राप्त कर चूके हैं । डॉ राजकुमार सिंह व राजीव कुमार गुप्ता द्वारा गीनिज बुक आँफ रीकार्ड में नाम दर्ज करवाने पर साहित्य और कला के विद्वानों के साथ सामाजिक संगठनों और विभिन्न सामाजिक व्यक्तियों ने अपनी खुशी व्यक्त की है। साहित्यकार डॉ पी एन सिंह , हिन्दी के जाने माने साहित्यकार डॉ प्रकाश उदय पाण्डेय, डॉ बलभद्र सिंह, पूर्व विधायक सिवगतुल्लाह अंसारी, पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्री रामायण सिंह यादव, सम्भावना कला मंच के संरक्षक आलोक कुमार श्रीवास्तव,राजेश राय पप्पू प्रबन्धक जनता जनार्दन इंटर कालेज गांधीनगर.एम जे आर पी स्कूल के प्रबन्धक राजेश कुशवाहा, देवेन्द्र कुमार सिंह, प्रो. मंजुला चतुर्वेदी, डॉ. जयशंकर मिश्रा,डाक्टर सानन्द सिंह प्रबन्ध निदेशक सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेज गाजीपुर बोरशिया गाजीपुर.आनन्दी त्रिपाठी, गोपाल जी यादव , राजेश राय पिन्टू साहित्य चेतना समाज के संस्थापक अमरनाथ अमर आदि ने कलाकार द्वय के इस उपलव्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की। इस उपलब्धि से पूरे नगर में हर्षोल्लास का माहौल है।