अकरम हत्याकांड में पुलिस को मिली सफलता, हत्या में प्रयुक्त पिस्टल संग कुख्यात गिरफ्तार

सैदपुर। थानाक्षेत्र के भितरी स्थित सियावां गांव में बीते 27 जुलाई को हुए अकरम हत्याकांड में सैदपुर पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम को पहली सफलता मिली है। इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद नाम प्रकाश में आने पर नंदगंज के पचरासी निवासी कुख्यात बदमाश को हत्या में प्रयुक्त पिस्टल संग गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। बीते 27 जुलाई को सियावां गांव में भिखईपुर निवासी अकरम की नृशंसता से आधा दर्जन गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक की मां फरजाना ने प्रधान समेत गांव के ही 5 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के बाद से ही नामजद आरोपी फरार थे। इस बीच पुलिस की विवेचना में कुख्यात बदमाश नंदगंज के पचरासी निवासी मनीष यादव पुत्र रामचंदर यादव का नाम सामने आया। इस बीच बीती रात कोतवाल राजीव सिंह को सूचना मिली कि आरोपी बौरवां बाजार में मौजूद है, जिसके बाद उन्होंने टीम के साथ छापेमारी करते हुए उसे वहां से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसके पास से .32 बोर की हत्या में प्रयुक्त पिस्टल, दो कारतूस व बाइक बरामद हुई। कोतवाल ने बताया कि उसे संबंधित धारा में जेल भेज दिया गया है। बताया कि उस पर पहले से भी मुकदमे हैं। टीम में अपराध निरीक्षक विश्वनाथ यादव समेत क्राइम ब्रांच प्रभारी विनीत राय, एसएसआई घनानंद त्रिपाठी, हेकां प्रेमशंकर सिंह, रामप्रताप सिंह, विनय यादव, कां. आशुतोष सिंह, राकेश सरोज व अजीत यादव रहे।

About Post Author