बलिया में असलहों के साथ चार लूटेरे गिरफ्तार, लूट का 5. 82 लाख रुपये बरामद

बलिया। कार्यभार सम्भालते ही नवागत एसपी रामकरन नय्यर ने रसड़ा कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत निब्बू चट्टी के पास हुई लूट का खुलासा किया। बताया कि लूटकांड में शामिल चार बदमाशों को रसड़ा पुलिस व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से लूट का 5,82,500/- (पांच लाख बेयासी हजार पांच सौ रुपया), अवैध असलहे (तमंचा, करातूस, रिवाल्वर व चाकू), चार मोबाइल व घटना में प्रयुक्त दो बाइकें बरामद की गई है।
गौरतलब हो कि आफताब अहमद पुत्र अब्दुल रज्जाक (निवासी अवराकोल, कासिमाबाद, गाजीपुर) हिटाची एटीएम का फ्रैंचाइजी पाली चट्टी थाना कासिमाबाद में चलाता है। वह 26 जुलाई 2021 को अपनी बाइक से एक्सीस बैंक रसड़ा से 8,13,900/-(आठ लाख तेरह हजार नौ सौ) रुपये निकाला, जिसमें से 15,000/- (पन्द्रह हजार रुपये) अपने खाते में जमा किया। शेष 7,98,900/- (सात लाख अंठानवे हजार नौ सौ) रुपये वह अपने पिठ्ठु बैग में लेकर अपनी दुकान के लिये निकला था। निब्बू चट्टी के पास तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने हमला बोलकर पैसा लूट लिया था। रसड़ा पुलिस धारा 392 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर जांच पड़ताल कर रही थी।तत्कालीन पुलिस अधीक्षक ने प्रनि रसड़ा एवं एसओजी टीम को सफल अनावरण के लिए निर्देशित किया था। टीमों ने धरातलीय एवं इलेक्ट्रानिक सूचनाओं के संकलन के पश्चात क्षेत्राधिकारी रसड़ा के नेतृत्व में बुधवार को सिधागर घाट टेढी पुलिया के पास से रवि भारद्वाज उर्फ तेजा पुत्र चंद्रिका प्रसाद (निवासी छितौनी थाना रसड़ा), अंकित कुमार पुत्र जनार्दन राम (निवासी कुरेम थाना रसड़ा), नीरज सिंह उर्फ छोटू सिंह पुत्र भोला सिंह (निवासी सरदासपुर, रसड़ा) व प्रिंस सिंह उर्फ मान्वेन्द्र सिंह पुत्र श्रीकांत सिंह (निवासी मुण्डेरा थाना रसड़ा) को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में अभियुक्त अंकित ने बताया कि पहले वह भी एटीएम की फ्रैंचाइजी चलाता था। पैसे की कमी के कारण फ्रैंचाइजी बन्द हो गयी। अपनी फ्रैंचाइजी को पुनः चालू करने के लिए साथियों (रवि भारद्वाज, नीरज सिंह, प्रिन्स सिंह) के साथ मिलकर दूसरे फ्रैंचाइजी मालिक आफताब अहमद को लूटने की योजना बनाकर घटना को अंजाम दिया। अभियुक्त नीरज ने बताया कि पूर्व में वह गाजीपुर, बलिया में भी अपराध कारित किया था। रवि ने बलिया में अपराध कारित किये जाने की बात स्वीकार की। घटना के सफल अनावरण पर एसपी ने पुलिस टीम को 10 हजार रुपये पुरस्कार राशि प्रदान करने की घोषणा की। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रनि नागेश उपाध्याय थाना रसड़ा, उनि संजय सरोज प्रभारी एसओजी टीम, उनि राम सजन नागर एसओजी टीम, उनि अखिलेश कुमार मौर्य चौकी प्रभारी उत्तरी, उनि राजकपूर सिंह चौकी प्रभारी दक्षिणी, उनि चन्द्रशेखर सिंह थाना रसड़ा, उनि सुशील कुमार थाना रसड़ा, हेड कास्टेबल अनूप सिंह, अतुल सिंह, वेद प्रकाश दुबे (सभी एसओजी टीम), शशिप्रताप सिंह सर्विलांस टीम, कां. राकेश यादव, विजय राय (सभी एसओजी टीम), कां रोहित यादव, मनोज पाल, धर्मेन्द्र कुमार (सर्विलांस टीम), अनिल पटेल एसओजी टीम, कां. उमेश कुमार, चन्द्रभान सिंह व उमेश कुमार यादव थाना रसड़ा शामिल रहे।