सांसद अतुल राय की व्याकुलता और उनके अनुज पवन कुमार राय

1 min read

गाजीपुर। घोसी के बसपा सांसद अतुल राय व्याकुल व चिंतित हैं। उनकी चिंता का कारण कोविड—19 की संभावित तीसरी लहर है। इस कारण वह अपने संसदीय क्षेत्र के साथ ही जनपद के लोगों को लेकर भी चिंतित हैं। इसी क्रम में उनके द्वारा अनुरोध करने पर सेव लाइव फाउंडेशन के माध्यम से मऊ ज़िले के साथ—साथ ग़ाज़ीपुर को भी 1०० मेगा जंबो ऑक्सीजन सिलिंडर प्रदान किया है। सांसद घोसी अतुल राय के अनुज भ्राता पवन कुमार राय ने ACMO केके वर्मा को सुपुर्द किये। यह जानकारी अतुल राय के प्रतिनिधि गोपाल राय की ओर से दी गई। जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि मुहमदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोड़उर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बाराचवर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रेवतीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, भदौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व जमानिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 15-15 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई है। साथ ही स्वाथ्य विभाग से कहा गया कि है कि इन जंबो आक्सीजन सिलेंडरों को आवश्यकता अनुसार जनपद के अन्य कोविड सेंटरों पर उपलब्ध कराएं। साथ ही घोसी सांसद अतुल राय की पहल पर जल्द ही आक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर के साथ—साथ तीमारदारों के लिये मुफ़्त दवाएं भी उपलब्ध करायी जायेंगी । ज्ञात हो कि कोविड -19 के सेकेंड वेव में घोसी सांसद अतुल राय द्वारा घोसी लोकसभा के साथ—साथ गृह जनपद गाजीपुर में सचल अस्पताल रूपी एम्बुलेन्स और पैरामेडिकल टीम के द्वारा मुहम्मदाबाद एवं जमनियां क्षेत्र में गाँव—गाँव जाकर इंफ़्रारेड थरमा मीटर और पल्स आक्सीमीटर के द्वारा जाँच करके टेलीमेडिसिन पैनल में मौजूद 1० विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श के बाद निःशुल्क दवा वितरण किया गया था। आगे थर्ड वेब की तैयारियों के स्वरूप में DFY डॉक्टर फ़ॉर यू के द्वारा ट्रेनिंग कैम्प कार्यशाला के साथ—साथ आक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर और बच्चों की दवा की अलग से व्यवस्था सुनिस्चित कर ली गई है।

About Post Author

Copyright © All rights reserved 2020 बेबाक भारत | Newsphere by AF themes.
error: Content is protected !!