करंट से हुई मौत, सड़क पर शव रख किया प्रदर्शन

गाज़ीपुर। सुहवल थाना क्षेत्र के अंधारीपुर गाँव निवासी राजबरत देवी (30) जो ढढनी भानमल राय के सिवान में घास काट रही थी, केले के खेत के सुरक्षा के लिए चारों तरफ से तार में अचानक विद्युत प्रवाह हो गया, जिसके कारण उसके चपेट में आने से विवाहिता की मौके पर ही मौत हो ग ई ।सूचना पर परिजनो में जहाँ कोहराम मच गया वहीं गाँव में मातम छा गया । परिजनो ने उचित मुआवजे की मांग को लेकर अंधारीपुर गाँव के सामने ढढनी सुहवल मार्ग पर शव रखकर मार्ग जाम कर दिया ,जिसके कारण दोनों तरफ वाहनों की कतार लग ग ई । जाम की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार चंद्रशेखर ,प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह नगसर प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रसाद सिंह मय भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये ,वहीं क्षेत्रीय विधायक डाक्टर वीरेन्द्र यादव को भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच लोगों से जाम समाप्त करने की अपील किए। काफी देर के बाद भूस्वामी के तरफ से पिडित परिजनो को उचित आर्थिक सहाय सहायता देने पर ग्रामीणों व परिजनो ने जाम को समाप्त कर दिया ,इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेंज दिया ।

About Post Author