मोबाइल:फोन पे चलाना पड़ा महंगा खाते उड़ा 99,999 रूपये

मोबाइल:फोन पे चलाना पड़ा महंगा खाते उड़ा 99,999 रूपये –
गाजीपुर जनपद के मरदह क्षेत्र में बैंक खाताधारक साइबर क्राइम का हुआ शिकार पिन कोड पूछ खाते से उड़ाया 99,999 रूपये थाना क्षेत्र में पुलिस के लाख कोशिशों के बावजूद भी साइबर क्राइम की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग रहा है।जो आए दिन बैैंक के ग्राहक ठगी के शिकार हो रहे हैं।जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के राईपाटी दुर्खुर्शी गांव निवासी सोने गिरी पुत्र दुक्खी गिरी ने बताया कि महाहर धाम बाजार स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा सराय मुबारक में उसका बैंक खाता है।जिसमें वह पैसा लाखों रुपये जमा कर रखा था।शनिवार की दोपहर को अपने हैंन्डराइट मोबाइल फोन से फोन पे के माध्यम से मोबाइल रिचार्ज कर रहा था इसी दौरान कई बार प्रयासरत रहने के बाद मोबाइल फोन पर अज्ञात नंबर से फोन आया जिसने उसका फोन पे का कोड नंबर पूछ जानकारी मिलने पर फोन काट दिया कुछ देर बाद 1:35 मिनट पर उसके खाते से 2637:00 रूपये, 2:57 मिनट पर 48681:00 रूपये तथा 2:58 बजे पर 48681:00 रुपये खाते से पैसा निकासी का मैसेज मोबाइल पर आया पता चलने पर उसके पैर तले जमीन खिसक गई आनन फानन में बैंक में शिकायत दर्ज कराई तथा खाते का संचालन बंद कराते हुए देर शाम को स्थानीय थाने में तहरीर देकर गुहार लगाई।मरदह क्षेत्र में सबसे ज्यादा खाते से पैसे उड़ाने का मामला प्रतिदिन प्रकाश में आता रहता है।लेकिन साइबर सेल होने के बाद भी ऐसे अपराधी बहुत कम ही पुलिस के हाथ लगते हैं।इस सबंध में थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर छानबीन चल रही है विधिक कार्यवाही की जाएगी।