स्वामी अवधेशानन्द गिरि जी महाराज को अध्यक्ष बनाया गया

 

श्रीपञ्चदशनाम जूना अखाड़ा के परिसर में ‘भारतीय इण्टरमीडिएट कालेज’ बैजनथा, कमच्छा( वराणसी) की प्रबन्ध समिति का चुनाव सम्पन्न हुआ ! इस अवसर पर प्रबन्ध समिति के “अध्यक्ष” पद हेतु सभी सदस्यों की सम्मति एवं सर्वसहमति से जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर परम पूज्य श्री स्वामी अवधेशानन्द गिरि जी महाराज को अध्यक्ष बनाया गया !
उक्त प्रबन्ध समिति के उपाध्यक्ष- स्वामी श्री उमाशंकर जी महाराज , प्रबन्धक स्वामी श्री प्रेमगिरि जी महाराज, उपप्रबन्धक- स्वामी श्री महेश पुरी जी महाराज, कोषाध्यक्ष- स्वामी श्री अविमुक्तानन्द जी महाराज को नियुक्त किया गया !
चुनाव प्रकिया की सम्पन्नता में उत्तरप्रदेश शिक्षा विभाग से ‘वित्त एवं लेखाधिकारी’ वाराणसी श्रीमती शान्त्वना शुक्ला जी एवं चुनाव अधिकारी डा. दिवाकर सिंह उपस्थित रहे ।

About Post Author