करीमुद्दीनपुर रामलीला समिति एवं इस गांव की सेवा के लिए मैं हमेशा उपलब्ध हूं-सत्येन्द्र यादव
1 min readRamleela Samiti karimuddinpur:करीमुद्दीनपुर रामलीला समिति एवं इस गांव की सेवा के लिए मैं हमेशा उपलब्ध हूं-सत्येन्द्र यादव
महिला पात्र का अभिनय करने वाले पात्रों को किया सम्मानित
गाजीपुर जनपद की प्राचीन रामलीला समिति में से प्रमुख करीमुद्दीनपुर रामलीला समिति के द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्व० राम चन्द्र राय दादा जी को याद किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्व0 दादा जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य सत्येन्द्र यादव का सभी पात्र एवं पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
रामलीला समिति के संयोजक अनिल कुमार राय एवं डायरेक्टर ओंकार नाथ राय ने मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का अंग वस्त्रम भेंट कर सम्मान किया।जिला पंचायत सदस्य सत्येन्द्र यादव ने सभी महिला पात्र का अभिनय करने वाले पात्रों को सम्मानित किया।अपने संबोधन में सत्येन्द्र यादव ने कहा की मै आप सभी के द्वारा मिले सम्मान एवं स्नेह से अभिभूत हूं।मै इस मंच पर आकर अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।मुझे आप जब भी याद करेंगे मै इस रामलीला समिति एवं इस गांव की जनता के सेवा के लिए सदैव हाजिर हूं।