सुहवल पुलिस ने किया लूट का पर्दाफाश

गाजीपुर जनपद की सुहवल पुलिस ने मंगलवार की देर रात दो लुटेरों को गिरफ्तार कर करीब एक सप्ताह पूर्व ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक के साथ हुई लूट की वारदात का खुलासा कर दिया। लुटेरों के पास से लूट का नकदी, चेक बुक, पास बुक और ई पास मशीन बरामद किया। अभियुक्तों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
अभियुक्तों को मीडिया के समक्ष पेश करते हुए प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने बताया कि वह अपने हमराही अमित सिंह, शुभम मौर्या, आशुतोष तथा ओंमवीर के साथ रात ढाई बजे सुहवल तिहारे पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बाइक पर सवार दो संदिग्ध किसी घटना को अंजाम देने ढढनी से नगसर होते हुए बिहार की तरफ जा रहे है। इस सूचना तत्काल ढढनी तिराहे पहुंच बैरिकेंटिग कर वाहनों की चेकिंग शुरु कर दी गई। इस दौरान मलसा तरफ से एक तेज रफ्तार बाइक सवार दो युवक आते हुए दिखे। पास आने पर जैसे ही रुकने का इशारा किया गया, रफ्तार तेज कर बैरिकेटिंग के बगल से होते हुए नगसर की तरफ भागने लगे। इस पर पिछाकर कुछ ही दूरी पर घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया गया। तलाशी लेने पर अमित दुबे के पास से 315 बोर का तमंचा एवं एक कारतूस तथा रणविजय उर्फ रंजीव सिंह के पास से 312 बोर का तमंचा एवं एक कारतूस बरामद हुआ। अभियुक्त अमित दूबे की निशानदेही पर खजुहां नगसर मार्ग के बीच में झाडी में छिपाकर रखा गया लूट के बैग, उसमें रखा 63 हजार में से 5200 रूपया, बैंक चेक बुक, पास बुक, ई पास मशीन आदि बरामद किया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि बीते 26 जुलाई की सुबह करीब ग्यारह बजे मलसा ढढनी मार्ग पर इजरी नहर के पास ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक जमानियां कोतवाली के जीवपुर निवासी सतीश यादव से तमंचा के बल पर लूट का वारदात किया था। एसओ ने बताया कि अभियुक्त चंदौली के धीना निवासी अमित दुबे और रणविजय सिंह का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया।