यूथ रूलर एंटरप्रेन्योर फाउंडेशन के तत्वावधान में रोटरी क्लब, रोटरेक्ट क्लब समेत अन्य ने किया वृहद् पौधारोपण

गाजीपुर। यूथ रूलर एंटरप्रेन्योर फाउंडेशन द्वारा चलाये जा रहे वृहद् वृक्षारोपण अभियान के तहत रोटरी क्लब गाजीपुर, रोटरेक्ट क्लब गाजीपुर, क्रिकेट परफॉरमेंस सेण्टर गाजीपुर तथा एवीएस जिम ने संयुक्त रूप से गोरा बाज़ार पार्क में वृक्षारोपण किया गया जिसमे यूथ रूलर एंटरप्रेन्योर फाउंडेशन के चेयरमैन संजय राय शेरपुरिया ने सक्रिय भूमिका निभाया | इसके उपरांत सभी संस्थाओं ने संयुक्त रूप से वृक्षारोपण रैली में भाग लिया | सिंचाई विभाग चौराहा से रैली को रोटरी क्लब गाजीपुर के संजीव कुमार सिंह, डॉ जे०के० यादव, डॉ० यू० सी० राय, क्रिकेट परफॉरमेंस सेण्टर के अध्यक्ष शाश्वत सिंह एवं भूतपूर्व जिला अध्यक्ष ब्रिजेन्द्र राय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया | रैली को सम्बोधित करते हुए रोटरी क्लब गाजीपुर के डायरेक्टर क्लब सर्विसेज श्री संजीव कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना काल के दौरान संजय राय “शेरपुरिया” जी ने बड़े पैमाने पर ऑक्सीजन यंत्र का वितरण किया था जो कि निःसंदेह मानवता के मार्ग पर ठोस कदम था | परन्तु भविष्य में पुनः ऑक्सीजन की किल्लत न हो और ऑक्सीजन की प्राकृतिक रूप से आपूर्ति होती रही इसके लिए बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। उनके इस पुनीत कार्य में रोटरी क्लब गाजीपुर भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है। श्री सिंह ने सभी रोटरी मित्रों व आमजन से अपील की कि इस पुनीत कार्य में यूथ रूलर एंटरप्रेन्योर फाउंडेशन सभी को वृक्षारोपण हेतु पौधा उपलब्ध कराने में सक्षम है। इस अवसर पर रोटरी क्लब गाजीपुर के रो० जे०के० यादव, रो० जीशान जिया, रो० संतोष वर्मा, रो० डॉ० यू०सी० राय, रो० डॉ० राजकुमार चौबे, संजर नासिर, अजय सर्राफ व क्रिकेट परफॉरमेंस सेण्टर के अध्यक्ष शाश्वत सिंह, संजय राय, रंजन सिंह और रोटरेक्ट क्लब के तरफ से कम्देश्वर सिंह, रोशन विश्वकर्मा, शुभम रस्तोगी, आकाश वर्मा गोपाल जी वर्मा तथा यूथ रूलर एंटरप्रेन्योर फाउंडेशन के पदाधिकारियों सहित यादवेन्द्र सिंह, डॉ० सतीश राय, विकास सिंह एवं अभिषेक सहित बड़ी संख्या जनसमूह एकत्र था। सिंचाई विभाग चौराहा से यूथ रूलर एंटरप्रेन्योर फाउंडेशन के चेयरमैन संजय राय शेरपुरिया ने नेतृत्व में रैली में शामिल जनसमूह अपने-अपने वाहनों से आगे के मार्ग पर प्रस्थान हुयी।