आटो-साइकिल की टक्कर, तीन घायल

 

गाजीपुर जनपद के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के जफरपुर गांव के पास गाजीपुर-आजमगढ़ राजमार्ग पर मंगलवार को दिन में साइकिल सवार को टक्कर मारते हुए बैंडबाजा का आटो ईमली के पेड़ से टकरा गया। इस दुर्घटना में आटो चालक सहित साइकिल सवार तीन लोग घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया।

घटना के संबंध में बताया गया है कि आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना के खुजही गांव निवासी आटो चालक विजय प्रकाश राम (30) बिहार से बैंड पार्टी का गाना बचाकर घर लौट रहा था। इसी दौरान दुल्लहपुर थाना जफरपुर गांव के पास दिन में करीब 12 बजे तेज रफ्तार आटो अनियंत्रित हो गया और साइकिल में टक्कर मारते ईमली के पेड़ से टकरा गया। आसपास मौजूद लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और आटो फंसे युवक को बाहर निकाला। इस दुघर्टना में आटो चालक विजय प्रकाश राम सहित साइकिल सवार शेखपुर निवासी कयामुद्दीन अहमद और सिंहासन अहमद घायल हो गए। ग्रामीणों ने घायलों को धर्मागतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया। सूचना पर 112 पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

About Post Author