दुपट्टे के फंदे से लटकती मिली विवाहिता चाचा ने दी दहेज हत्या की तहरीर, जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस

गाजीपुर जनपद के शादियाबाद थाना क्षेत्र के धारी खुर्द गांव में मंगलवार की रात एक संदिग्ध अवस्था में एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतका के चाचा ने दहेज हत्या की तहरीर दी। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार शादियाबाद क्षेत्र के अकराव गांव निवासी नीतू बिंद (25) की शादी तीन वर्ष पूर्व धरी खुर्द गांव निवासी बीरबल बिंद से हुई थी। उसकी कोई संतान नहीं है। मंगलवार की रात संदिग्ध अवस्था में नीतू ने कमरे में दुपट्टा के सहारे फांसी लगा लिया। पति के रोने की आवाज सुनकर पास-पड़ोस के लोग वहां पहुंच गए। रात करीब 11 बजे पति ने घटना की सूचना पुलिस को दी। परिजनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मालूम हो कि मृतका का पति गांव पर ही रहकर यूपीएससी पुलिस भर्ती की बच्चों का कोचिंग चलाता है। मृतका के माता-पिता मुम्बई में रहते है, जिनको घटना की सूचना दी गई। इस मामले में मृतका के चाचा विजेंद्र बिंद ने दहेज हत्या की तहरीर दी। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक शिवप्रताप वर्मा ने बताया कि मृतका के चाचा ने दहेज हत्या की तहरीर दी। पति, सास और श्वसुर को हिरासत में ले लिया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।