पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण जरूरीःभानूप्रताप सिंह

खरडीहा महाविद्यालय परिवार द्वारा वृक्षारोपण अभियान प्रारंभ
गाजीपुर जनपद के खरडीहा महाविद्यालय, खरडीहा में राष्ट्रीय सेवा योजना तथा महाविद्यालय परिवार द्वारा तीन दिवसीय “एक वीथिक नव जीवन की ओर” वृक्षारोपण अभियान प्रारंभ किया गया। अभियान के पहले दिन 55 वृक्ष महोगनी, 20 फलदार आम, 15 अमरूद, 5 नींबू सहित कुल 55 पौध लगाए गए। दूसरे दिन 55 महोगनी और 55 पेड़ सागौन के पौध लगाने का निर्णय लिया गया। अभियान का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डा. कुंवर भानूप्रताप सिंह ने किया। नई पहल करते हुए प्रत्येक वृक्ष का नामकरण रोपण करने वाले छात्र-छात्राओं के नाम पर किया गया।
इस मौके पर प्राचार्य डा. सिंह ने कहा कि छात्र समाज और मेरी धरोहर है। इस वृक्ष के समान इन्हें पलवित-पुष्पवित करना हमारे जीवन का लक्ष्य व ध्येय होना चाहिए। पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण जरूरी है। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डा. अवनीश कुमार राय ने कहा कि वृक्ष ही हमारे जीवन को सुगम और स्वस्थ बना सकते है। डा. सेतबंधु प्रसाद बंधु ने कहा कि मानव जीवन में पेड़ पुत्र के समान है, जो मानव जीवन को सरल बनाते है। पौधरोपण करने के बाद डॉ कृष्णकांत राय ने कहा कि मानव को अपने जीवनकाल में कम से कम 200 पेड़ आवश्य लगाने चाहिए, क्योंकि अन्न से लेकर आक्सीजन तक इन्हीं से प्राप्त होता हैं। वृक्षारोपण अभियान में महाविद्यालय के डा. आर.पी. दिवेदी, डा. सुशील कुमार यादव, डा. कृष्ण प्रताप सिंह, मेंहदी हुसेन, मनोहर सिंह यादव, अशोक कुमार यादव, सुमन, ब्यूटी, चंदा, दीपक रावत, शशिकांत पांडेय, सुरेश राम, दिलीप कुमार, नारद चौरसिया आदि का सहयोग रहा।