ईश्वर के आशीष की बारिश हरपल हो रही है – फादर पी विक्टर

ईश्वर के आशीष की बारिश हलपल हो रही है – फादर पी विक्टर
विद्यालय में लघुनाटिका ‘सब समान हैं’ का मंचन
सेंट जॉन्स स्कूल,सिद्दीकपुर, जौनपुर में गुरूवासरीय प्रार्थना सभा में कक्षा 4 अ के विद्यार्थियों ने ‘ सब समान हैं’ नामक लघुनाटिका का मंचन किया जिसमें हर विषय के महत्त्व को प्रतिपादित किया गया।आस्वी ने विषयों की समानता पर विचार प्रकट किए।अवीशी ने कविता पाठ किया,आस्था ने सूक्ति वचन एवं आमार हुसैन ने सुविचार प्रस्तुत किए।कक्षाध्यापिका सिस्टर जेनिथा ने परस्पर सहयोग को निरंतर आगे बढ़ने का मार्ग बताया।विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने बच्चों को उद्बोधित करते हुए नैतिकता एवं आध्यात्मिकता को अपनाने की बात कही।
फादर ने कहा कि ईश्वर के आशीष की बरसात हरपल हो रही है आवश्यकता है उसे ग्रहण करने की।हिंसा,द्वेष और अज्ञानता से हम स्वयं को आशीष से वंचित कर लेते हैं।स्वयं के अलावा ईश्वरीय आशीष को कोई रोक नहीं सकता क्योंकि ईश्वर परम दयालु है और हरपल आशीष की बारिश कर रहा है।
प्रार्थना सभा के अंत में आदित्य प्रताप सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।शुभ श्रीवास्तव एवं वंशिका बैंकर ने कुशल मंच संचालन किया।