गंवई गुलिस्ता का गुलाब,रामबदन राय,पुस्तक लोकार्पण 10 दिसम्बर रविवार को

गंवई गुलिस्ता का गुलाब,रामबदन राय,पुस्तक लोकार्पण 10 दिसम्बर रविवार को
गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के मल्ल शिरोमणि रूस्तम ए हिन्द स्व0 मंगला राय की जन्म स्थली जोगा मुसाहिब में चर्चित साहित्यकार लेखक रामबदन राय पर आधारित पुस्तक गंवई गुलिस्ता का गुलाब राम बदन राय का लोकार्पण 10 दिसम्बर रविवार को दिव्य भावना मैरेज हाल में आयोजित कार्यक्रम में किया जाएगा।इस पुस्तक के संपादक डाक्टर गजाधर शर्मा गंगेश हैं।संपादन में सहयोग डाक्टर राजेन्द्र भारती एवं डाक्टर ॠचा राय ने किया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डाक्टर जनार्दन राय करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डाक्टर मान्धाता राय पूर्व प्राचार्य एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में रामावतार उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में पुस्तक लोकार्पण के साथ परिचर्चा का भी आयोजन किया जाएगा।यह कार्यक्रम 10 दिसम्बर को 11 बजे से आयोजित किया जाएगा।शाम को प्रो0 रामबदन राय कृत नाट्य फिरकी वाली की प्रस्तुति वाइल्ड बंच क्रिएशन्स बलिया के द्वारा किया जाएगा।इसके निर्देशक समीर खान हैं।जोगा मुसाहिब की धरती पर पहली बार इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। क्षेत्र के लोगों को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। आयोजन समिति के लोग इस कार्यक्रम को शानदार तरीके से संपन्न कराने के लिए लगे हैं।