एक दिवसीय पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ संपन्न

एक दिवसीय पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ संपन्न
समाजसेविका मीरा राय ने वितरित किया 2000 कंबल
गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत ग्राम हाटा स्थित यूसुफपुर माता महाकाली मंदिर पर आज दिनांक 27 नवंबर को एक दिवसीय पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ संपन्न हुआ। इसके साथ ही जनपद की चर्चित समाज सेविका श्रीमती मीरा राय द्वारा लगभग 2000 गरीबों को कंबल वितरीत किया गया।
बताते चलें कि इस गायत्री महायज्ञ के अवसर पर सबसे पहले माता महाकाली का श्रृंगार हुआ। इसके पश्चात उनकी आरती व पूजा अर्चना के बाद गायत्री महायज्ञ आरंभ हुआ ।यह यज्ञ 10 बजे आरंभ हुआ जो 2 बजे समाप्त हुआ। यज्ञ के पश्चात प्रसिद्ध समाज सेविका मीरा राय द्वारा लगभग 2000 गरीबों में कंबल वितरित किया गया।
बताते चलें कि प्रतिवर्ष प्रसिद्ध समाज सेविका मीरा राय आज के दिन गरीबों में कंबल वितरित करती हैं। इसके साथ ही गायत्री महायज्ञ में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इसके पश्चात भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया ।इस भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने के लिए नगर के ही नहीं बल्कि दूर-दूर से साधु संत भी पधारे। भव्य भंडारे का कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा ।बहुत सारे लोगों ने माता का पूजा अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर के पुजारी सत्य प्रकाश उर्फ मुकेश जी ने बताया कि प्रतिवर्ष यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।