सरज़ू राय मेमोरियल पी जी कालेज , गाँधीनगर में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

क्षेत्र के प्रतिष्ठित सरज़ू राय मेमोरियल पी जी कालेज ,गाँधीनगर में पाँच दिवसीय दीपावली पर्व के पूर्व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 02/11/2021 को सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित निर्णायक मण्डल के सदस्य वी के त्रिपाठी शाखा प्रबंधक BOI लट्ठूडीह , अनिल राय सदस्य ज़िला पंचायत प्रतिनिधी , सत्यदेव पाण्डेय प्रधानाचार्य एवं अवधेश राय पूर्व प्रवक्ता एवं द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया ।

इसके उपरांत हर्ष राय ने सभी आमंत्रित अतिथियों को अंगवस्त्रम , छात्र छात्राओं द्वारा बनाए गए गुलदस्ते एवं स्मृति चिन्ह प्रदान करके अतिथियों का स्वागत किया ।बी०ए० , एम०ए० एवं ड़ी०एल०एड० की सभी वर्षों की टीमों ने इस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया । बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था ।
ड़ी०एल०एड० चतुर्थ सेमेस्टर की टीम ने रंगोली प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान प्राप्त किया । सभी टीमों ने अलग अलग थीम पर अपनी रंगोली बनाई थी जैसे – कोरोना महामारी , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , जल का संचय , अनेकता मे एकता , दीपावली का पर्व , डांडिया एवं अन्य।

कार्यक्रम मे उपस्थित सभी अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभा एवं उनके प्रयासों की सराहना की एवं महाविद्धयालय प्रबंधन की भी सराहना की छात्र छात्राओं का प्रोत्साहन करने हेतु।

कार्यक्रम के अंत में वहाँ उपस्थित निर्णायक मण्डल के सदस्यों द्वारा विजेताओं को पुरस्कार एवं ट्रोफ़ी का वितरण हुआ ।
प्रधानाचार्य महोदय ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं सभी बच्चों को दीपावली पर्व का महत्व समझाते हुए दीपावली की अग्रिम शुभकामनाए भी दी।

About Post Author