डालिम्स सनबीम स्कूल , गाँधीनगर में दिया एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

क्षेत्र के प्रतिष्ठित सी॰बी॰एस॰ई॰ द्वारा मान्यता प्राप्त डालिम्स सनबीम स्कूल,गाँधीनगर में पाँच दिवसीय दीपावली पर्व के पूर्व फ़ैन्सी दिया एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 02/11/2021 को सम्पन्न हुआ ।

कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित निर्णायक मण्डल के सदस्य वी के त्रिपाठी शाखा प्रबंधक BOI लट्ठूडीह , अनिल राय सदस्य ज़िला पंचायत प्रतिनिधी , सत्यदेव पाण्डेय प्रधानाचार्य , अवधेश राय पूर्व प्रवक्ता एवं अनूप पाण्डेय प्रभारी सी॰एच॰सी॰ उतरावँ द्वारा दीप प्रज्वलित करके एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया ।

बच्चों ने इस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया । बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था । दिया प्रतियोगिता मे बच्चों ने अकेले भाग लिया और मिट्टी से बने दियों को रंगों के माध्यम खूबसूरत बनाने का प्रयास किया।अंत में कक्षा वार निर्णायक मंडले द्वारा चयनित सभी अच्छी प्रविष्टियों को पुरस्कार दिया गया ।

कक्षा 6 से 9 तक के बच्चों के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । रंगोली प्रतियोगित के परिणामों मे कक्षा 8(A) को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ । द्वितीय स्थान पर कक्षा 6(A) एवं तृतीय स्थान कक्षा 6(B) ने प्राप्त किया ।

कार्यक्रम के अंत में वहाँ उपस्थित निर्णायक मण्डल के सदस्यों द्वारा विजेताओं को पुरस्कार एवं ट्रोफ़ी का वितरण हुआ ।
प्रधानाचार्या महोदया ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं सभी बच्चों को दीपावली पर्व का महत्व समझाते हुए दीपावली की अग्रिम शुभकामनाए भी दी।

About Post Author