गरीबों की झोपड़ी तक प्रकाश की किरण पहुँचे तभी दिवाली सार्थक है – फादर पी विक्टर

गरीबों की झोपड़ी तक प्रकाश की किरण पहुँचे तभी दिवाली सार्थक है – फादर पी विक्टर

आज दिनांक 4 नवम्बर 2021 को दीपावली के पावन अवसर पर सेंटजॉन्स स्कूल के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने पड़ोसी बच्चों के साथ दीप प्रज्वलित कर दीपावली मनाया।इसके बाद धर्मापुर स्थित धरिकार बस्ती एवं सड़कों के किनारे झूग्गी-झोपड़ी में रहने वाले गरीबो को दिपावली का तोहफा दिया एवं उनको दीपावली की बधाई दी।इस अवसर पर फादर ने समस्त देशवासियों को दीपावली की बधाई दी और कहा कि दीपावली प्रकाश का पर्व है और यह प्रकाश गरीबों के झोपड़ी को रोशन करे वही सच्चे मायने में दीपावली है।गरीबों में ईश्वर को देखना हमारी भारतीय संस्कृति है इसलिए उनकी उपेक्षा नहीं करनी चाहिए।दरिद्रनारायण की सेवा ही ईश सेवा है।घृणा,दुश्मनी,अनीति,गरीबी,बेरोजगारी,अशिक्षा आदि अंधकार ही तो हैं। इन अंधकारों को दूर करने का निरंतर प्रयास करना चाहिए।काम,क्रोध लोभ,मोह,मद,मत्सर आदि तो महा तमस हैं जो सदैव हमारे अंदर ही रहते हैं।इन से लड़ना और दूर करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।

About Post Author