बच्चों संग बलिया एसपी ने शेयर किया खुशियों का पल

बच्चों संग बलिया एसपी ने शेयर किया खुशियों का पल

बलिया। पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर दीपावली की पूर्व संध्या पर बाल अनाथ आश्रम पहुंच गये। आश्रम में छोटे-छोटे बच्चों से मिलकर एसपी ने न सिर्फ मिठाई, फल, उपहार दिया, बल्कि फुलझड़ी जलाकर उन्हें भरपुर प्यार देने की कोशिश किया। बाल अनाथ अश्राम में बच्चों के साथ खुशियों का पल शेयर करते हुए एसपी ने उन्हे दीपावली की शुभकामनाएं दी। वहीं, अपने बीच एसपी को पाकर बच्चें काफी खुश थे।

About Post Author