कामाख्या विद्यापीठ इंटर कालेज सेवराई का 31 वां वार्षिकोत्सव धूम-धाम से मनाया गया

कामाख्या विद्यापीठ इंटर कालेज सेवराई का 31 वां वार्षिकोत्सव
धूम-धाम से मनाया गया

गाजीपुर जनपद के सेवराई स्थित कामाख्या विद्यापीठ इंटर कालेज सेवराई का 31 वां वार्षिकोत्सव बुधवार को विद्यालय परिसर में धूम-धाम से मनाया गया। समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं ने कव्वाली, कजरी के साथ ही प्रेम गीत नृत्य सहित डांडिया एवं भांगड़ा नृत्य एकांकी की रंगारंग प्रस्तुतियों से समारोह को यादगार बना दिया।
समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूूूर्व पयर्टन मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
समारोह को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि कालेज ने शिक्षा के क्षेत्र में जो प्रयास किया है वह सराहनीय है। ज्ञान और विज्ञान की रोशनी फैलाने वाले विद्यालय से खूबसूरत जगह कुछ हो ही नहीं सकता उन्होंने कहा कि बच्चों को आगे बढ़ते देख मां बाप के साथ ही गुरुजनों को भी बहुत बड़ी खुशी का एहसास होता है पूर्व मंत्री ने विद्यालय में इंटर की परीक्षा परिणाम 90% व हाई स्कूल के 100℅ रिजल्ट होने के लिए प्रधानाध्यापक सहित पूरे विद्यालय परिवार को साधुवाद दिया । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अभिमन्यु सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने में कालेेज हमेशा से ही तत्पर रहा है। समारोह के दौरान मुख्य अतिथि ने विद्यालय के प्रिंसिपल प्रबंधक सहित पत्रकारों को फूल माला व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना से किया। तत्पश्चात् विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने रंगारंग प्रस्तुतियों में नागा नृत्य, बंगाल का मछुआरा डांस, राजस्थानी का घूमर नृत्य, डांडिया, गरबा एवं भांगड़ा नृत्यों के माध्यम से अभिभावकों पर एक अमिट छाप छोड़ी। इसी क्रम में बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कव्वाली, कजरी व प्रेम गीत आदि की मनोहारी प्रस्तुतियों ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर तबरेज खान, अरविंद सिंह ,राजू सिंह, हरिनारायण सिंह ,रास बिहारी लाल श्रीवास्तव, दीनानाथ सिंह, प्रधान नरेंद्र सिंह ,सुभाष यादव, मन्नू सिंह ,अनिल यादव आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे मंच संचालन संध्या वर्मा व सलोनी शर्मा ने संयुक्त रूप से किया । अंत में प्रबंधक कामेश्वर सिंह ने सभी आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।

About Post Author