भांवरकोल पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित सिरप एवं मिलावटी शराब के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

भांवरकोल पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित सिरप एवं मिलावटी शराब के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार।
गाजीपुर थाना भांवरकोल पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में भांवरकोल पुलिस ने बीती रात थाना क्षेत्र के मरगूपुर गांव के समीप एक टाटा सूमो वाहन से प्रतिबंधित18 पेटी सिक्विल सीरप एवं 40 लीटर नकली शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे आबकारी एक्ट सहित वांछित धाराओं में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। बताया जाता है कि थानाध्यक्ष वागिश विक्रम सिंह एवं थाने के एसआई सुरेन्द्र दूबे अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे।इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि मरगूपुर गांव के पास दो वाहन संदिग्ध सामान के साथ गुजरने वाले हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो दो वाहन आते दिखाई दिए। पुलिस ने रोकवाना चाहा तो एक वाहन चालक वाहन के साथ भाग निकला।जबकि दूसरे वाहन चालक को वाहन के साथ धर दबोचा। तलासी लेने पर कुल 18 पेटी सिक्विल सीरप झारखंड मेड एवं दो गैलनों में कुल 40 लीटर मिलावटी शराब बरामद किया गया। गिरफ्तार युवक संजय सिंह ग्राम बनरहीं थाना सुखपुरा जनपद बलिया का रहने वाला है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक को आबकारी एक्ट एवं अन्य वांछित धाराओं में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया जबकि मौके पर बरामद टाटा सूमो को सीज कर दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एस आई सुरेन्द्र दूबे,मदन गौतम,पंकज सिंह, राजेश भारतीया आदि शामिल रहे।