उस हर व्यक्ति का सम्मान जो ग़ाज़ीपुर के विकास में करेगा सहयोग- शम्मी सिंह

उस हर व्यक्ति का सम्मान जो ग़ाज़ीपुर के विकास में करेगा सहयोग- शम्मी सिंह

गाज़ीपुर। नगर के प्रमुख समाजसेवी विवेक कुमार सिंह शम्मी ने उपमुख्यमंत्री के यहाँ सदर विधायक व मंत्री के द्वारा अंडरपास के संदर्भ में दिए गए पत्र पर कहा कि ये बहुत खुशी की बात है की राज्य मंत्री डॉ संगीता बलवंत ने अंडर पास के लिए चलाए गए अभियान पर किये गए 10000 लोगों के हस्ताक्षर का सम्मान किया और अंडर पास की बेहद जरूरी मांग को उपमुख्यमंत्री तक पहुँचाया। आशा करते है जल्द ही इस समस्या के हम सभी नगरवासियों को निजात मिलेगी। साथ ही श्री सिंह ने यह मांग भी दोहराई की राज्य मंत्री जी को नगरपालिका में व्याप्त व्यापक भ्रस्टाचार के मामलों को संज्ञान में लेकर कार्यवाही के साथ साथ नगरपालिका द्वारा पिछले चार सालों से कोई कार्य न कराने के चलते जर्जर हो चुके रोड व नगर क्षेत्र को गड्ढा मुक्त करने के लिए तत्काल नगरपालिका को निर्दशित करे जिससे आमजन राहत महसूस कर सके।

About Post Author