समाधान दिवस में एसपी रामबदन सिंह ने सुनी लोगों की फरियाद, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

समाधान दिवस में एसपी रामबदन सिंह ने सुनी लोगों की फरियाद, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने शनिवार को आयोजित थाना दिवस में जंगीपुर, बिरनों और मरदह थाना पर फरियादियों की समस्याएं सुनी। उसके शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया। इसके बात तीनों थाना का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं को देखा। संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। थाना दिवस (समाधान दिवस) में एसपी श्री सिंह ने बारी-बारी से जंगीपुर, बिरनों और मरदह थाना में महिला-पुरुष फरियादियों की समस्याओं को गंभीरपूर्वक सुना। मामले से संबंधित लोगों से बातचीत करते हुए मामले के शीघ्र निस्तारण का निर्देश दिया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने तीनों थानों का निरीक्षण दिया। इस दौरान महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस कक्ष, कार्यालय, मालखाना, निर्माणाधीन भवन, साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं को देखते हुए संबंधितों का दिशा-निर्देश दिया। कहा कि थाना परिसर में साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं को पूरी तरह से दुरुस्त रखा जाए। महिला हेल्प डेस्क पर आई हुई महिला फरियादियों द्वारा की गई शिकायतों पर थानों द्वारा की गई कार्यवाही का जरिये टेलीफोन उनका फीडबैक लिया गया। सभी फरियादियों द्वारा संतुष्टि व्यक्त की गई। थाना परिसर में चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लेते हुए निर्माण में प्रयुक्त हो रही सामग्री की गुणवत्ता को चेक करते हुए कहा कि मानक के अनुसार ही निर्माण कार्य कराया जाए।