डीएम-एसपी से सपाइयों ने की ब्लाक प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई की मांग

डीएम-एसपी से सपाइयों ने की ब्लाक प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई की मांग

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष रामधारी यादव के नेतृत्व में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह और जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह से मिला। इस दौरान उन्हें पत्रक सौंपा और मांग किया कि जमानिया क्षेत्र के मतसा निवासी शशिकांत यादव के हत्यारोपियों पर आईपीसी की धारा 302, 504 व 120बी के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए। रेवतीपुर के ब्लाक प्रमुख अजिताभ राय राहुल के ऊपर भी मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी शराब की दुकान का लाइसेंस निरस्त किया जाए। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक और डीएम को बीते दिनों सैदपुर में देशी शराब की दुकान तैनात जमानिया के मतसा निवासी शशिकांत यादव की हत्या की घटना से अवगत कराया। जिलाधिकारी से मृतक के परिजनों को 50 लाख रूपये की आर्थिक मदद तथा परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग किया। वार्ता के उपरांत दोनों अधिकारियों ने मांगों पर विचार करते हुए पीड़ित परिजनों को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। इस प्रतिनिधिमंडल में जंगीपुर विधायक डा. वीरेंद्र यादव, अधिवक्ता आत्मा यादव, ओमप्रकाश यादव, मन्नू सिंह, चन्द्रिका यादव, सत्या यादव, अनिल यादव आदि शामिल थे।

About Post Author