जल शक्ति मंत्री से सहकारिता राज्यमंत्री डॉ0संगीता बलवंत ने की मुलाकात, उठाया कटान और अशुद्व जल का मुद्दा

जल शक्ति मंत्री से सहकारिता राज्यमंत्री डॉ0संगीता बलवंत ने की मुलाकात, उठाया कटान और अशुद्व जल का मुद्दा

गाजीपुर। सहकारिता राज्‍य मंत्री संगीता बलवंत ने जल शक्ति विभाग के मंत्री से मिलकर पत्र लिखकर अवगत कराया है कि सदर विधानसभा के देवकली ब्‍लाक में ग्राम सभा शिकारपुर, भारीकला, गोला, चिलार, रेवसां, सिहोरी, रामपुर बंतरा, देवसिहा, इमलियां आदि गांवो में ग्रामीण आर्सेनिक युक्‍त खरा पानी हैंडपाइपो से निकल रहा है। जिससे उक्‍त गांववासियो को अशुद्ध पानी पीना पड़ रहा है, जिसके चलते ग्रामवासियो में विभिन्‍न प्रकार की बिमारिया उत्‍पन्‍न होने का खतरा बढ रहा है। सहकारिता राज्‍य मंत्री ने जल शक्ति मंत्री से मांग किया है कि इस क्षेत्र के आर्सेनिक युक्‍त खारे पानी की समस्‍या को दूर करने के लिए इन सभाओ में पानी के टंकी का निर्माण कराना आवश्‍यक है। इसी क्रम में राज्‍य मंत्री संगीता बलवंत ने जलशक्ति मंत्री को अवगत कराया कि गंगा नदी के किनारे स्थित ग्राम सभा पुरैना, बयेपुर, सोकनी, बड़हरिया, रफीपुर, महाबलपुर, मकसूदनपाह, कुर्था, जैतपुरा, चोचकपुर, सुआपुर, गंगा दास बाबा आश्रम बयेपुर में कटान के चलते इन गांवो की अधिकांश कृषि भूमि गंगा में विलिन हो गयी है। जिसके चलते इन क्षेत्रो में जिविका पर संकट आ गया है।

About Post Author