जिले के सभी 2949 बुथों पर बुथ समितियों द्वारा धन्यवाद आभार पोस्टकार्ड पत्र लिखा गया

जिले के सभी 2949 बुथों पर बुथ समितियों द्वारा धन्यवाद आभार पोस्टकार्ड पत्र लिखा गया
गाजीपुर।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शीर्ष जनप्रतिनिधि पद से नेतृत्वकर्ता के रूप मे दो दशक (20 वर्ष) पुर्ण होने पर आज वृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिले के सभी 2949 बुथों पर बुथ समितियों द्वारा धन्यवाद आभार पोस्टकार्ड पत्र लिखा गया ।
जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने जखनियां विधानसभा के मनिहारी मंडल स्थित अपने बरहट बूथ समिती तथा स्थानीय ग्रामीणों के साथ केन्द्र सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए लोग अलग पत्र लिख कर धन्यवाद प्रेषित किया। इस अवसर उन्होंने बताया कि विगत साथ वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जन कल्याण तथा राष्ट्र सम्मान देश ने अतुलनीय उपलब्धि हासिल करते हुए समाज सेवा एवं राष्ट्र सेवा का किर्तिमान स्थापित किया है।
इस अवसर पर जगदीश सिंह,ओमकार सिंह,अखिलेश सिंह सहित बड़ी संख्या मे महिलाओं पुरुषों ने पत्र लिखकर धन्यवाद ज्ञापित किया।