गाज़ीपुर: सास की हत्या का आरोपी दामाद गिरफ्तार

गाज़ीपुर: सास की हत्या का आरोपी दामाद गिरफ्तार

गाज़ीपुर जनपद के थाना दिलदारनगर के ग्राम खजुरी मे विदायी कराने की बात को लेकर दमाद द्वारा धक्का देकर सास आस्मा खातून पत्नी स्व0 इकबाल वारिस खान निवासी ग्राम उसिया थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर को मार डालने की घटित घटना मे नामित आरोपी शौकत खान पुत्र मन्टू उर्फ नेसार खान नि0 ग्राम अखीनी थाना नुआँव जनपद कैमूर, बिहार की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक दिलदारनगर द्वारा टीम गठित की गयी थी, जिसके क्रम मे उ0नि0 चन्दशंकर मिश्र मय फोर्स द्वारा मुखबीर की सूचना पर आज ताजपुर कुर्रा चट्टी से अभियुक्त शौकत खान उपरोक्त को मु0अ0सं0 166/21 धारा 323/504/506/304 भादवि गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त द्वारा पूर्व मे भी हत्या जैसा संगीन अपराध कारित किया गया है।

About Post Author