पीयूष राय ने किया मंगई के कहर से जूझ रहे गांवों का दौरा, कहा- जल्द मिलेगा पीड़ितों को मुआवजा

पीयूष राय ने किया मंगई के कहर से जूझ रहे गांवों का दौरा, कहा- जल्द मिलेगा पीड़ितों को मुआवजा

गाज़ीपुर। मंगई नदी का पानी कम होने का नाम नही ले रहा है। मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों की कृषि भूमि जलमग्न होने से फसलें बर्बाद हो गई है। धान की तैयार फसल डूब गई तो अब रबी के बोआई के दूर-दूर तक आसार नहीं हैं। किसानों के ऊपर आई इस विपदा के बीच स्थानीय विधायक पुत्र पीयूष राय ने मंगलवार को सरकारी अफसरों के लाव लश्कर संग प्रभावित गांवों का दौरा किया। मुहम्मदाबाद एसडीएम राजेश कुमार और मुहम्मदाबाद ब्लाक प्रमुख अवधेश राय के साथ उन्होंने लौवाडीह, जोगामुसाहिब, परसा, राजापुर, मूर्तजीपुर, नसरतपुर, सिलाइच, समेत कई गांवो के जलमग्न खेतों का जायजा लिया। इस दौरान पीयूष राय ने प्रभावित किसानों से बातचीत कर नुकसान का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द पीड़ितों को मुआवजा दिलाने को कहा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता के हर दुख दर्द में हम और हमारी सरकार खड़ी है। पीड़ितों को नियमानुसार सहायता हर हाल में उपलब्ध कराई जाएगी

About Post Author