मुखबिर की सूचना पर दबोचा गया शातिर तस्कर

गाज़ीपुर। रेवतीपुर थाना पुलिस ने अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण के क्रम में मंगलवार को मुखबीर की सूचना पर थाना क्षेत्र के नगसर मोड़ के पास गैंगेस्टर एवं शातिर तस्कर के पास से ढाई किलो गांजा एवं एक बाईक समेत दबोच उसके खिलाफ संम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उसका चालान कर दिया। उपनिरीक्षक ईष्टदेव पांडेय अपने हमराही पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के नगसर मोड के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे ,इसी दौरान मुखबिर से यह प्राप्त सूचना कि एक शातिर तस्कर बाईक से भदौरा होते हुए रेवतीपुर की तरफ भारी मात्रा में गाजा लेकर बिक्री के लिए जा रहा है ,सतर्क पुलिस बल वैरिकेटिंग कर वाहन की तलाश में जुट ग ई ,इसी दौरान एक तेज रफ्तार बाईक आती दिखी ,जब उसे रूकने का इशारा किया तो वह तेजी से रेवतीपुर की तरफ भागने लगा शक होते ही घेराबंदी कर थोडी दूर पर ही पिछाकर उसे दबोच लिया ,पकडे गये युबक ने अपना नाम पता विश्वजीत पांडेय चंदन पट्टी रेवतीपुर बताया ।तलाशी लेने पर बाइक की डिग्गी में थैले में रखा गांजा बरामद कर वाइक को सीज कर दिया ।पुलिस के अनुसार इसके उपर आधा दर्जन से अधिक मुकदमें पंजीकृत है । इस संम्बंध में थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि पकडे गये गाजां तस्कर का चालान कर दिया गया है ,बताया कि क्षेत्र में अपराध एवं अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है ।