बैठक में नाराज डीएम एम पी सिंह ने दिया अधिकारियों को सख्त निर्देश, काटा वेतन

गाजीपुर। जिलाधिकारी एम पी सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को राइफल क्लब सभागार में शासन की शीर्ष प्राथमिकता के 37 बिन्दुओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुआ। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी (प्रोबेशन) द्वारा प्रतिभाग न करने तथा अनुपस्थित होने पर उनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। उन्होने उपस्थित अधिकारियों को आई जी आर एस पोर्टल पर डिफाल्ट हुए शिकायतो को तीन दिन के अन्दर निस्तारित करने का सख्त निर्देश दिया अन्यथा उनपर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने आई जी आर एस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का ससमय निस्तारण का निर्देश देते हुए सम्बन्धित विभागो में आई जी आर एस पटल पर एक लिपिक सम्वर्ग के कर्मचारी की ड्यूटी लगाने को कहा। बैठक मे जिलाधिकारी ने जिन-जिन योजनाओं में कम प्रगति पायी गयी उस पर उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुये निर्धारित समय में लक्ष्य की पूर्ति करने के निर्देश दिये। स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी आयुष्मान भारत, परिवार नियोजन, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य, मातृत्व स्वास्थ्य एवं एन. एच. एम. जैसी अनेक योजनाओं पर अब तक हुयी कार्य की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गयी। नहरों में टेल तक पानी पहुंचाने में प्रगति बढ़ाये जाने के निर्देश दिये। विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि स्थानीय स्तर पर विद्युत कनेक्शन एवं अन्य कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही सुनिश्चित करें। प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना एवं प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना के सम्बन्ध में किसानों को समय से क्लेम दिलाये जाने हेतु कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। इस दौरान निराश्रित गोवंश योजना के तहत सम्पूर्ण गोवंशों का टैगिंग तथा जानवरों की सुपुर्दगी के बारे में चर्चा की गयी। निराश्रित गोवंश को संरक्षित करने हेतु टीकाकरण आदि की व्यवस्था के निर्देश दिये गये। बैठक मे आपरेशन कायाकल्प योजना के तहत ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में अच्छादित योजनाओं को तत्काल पूरा करने, अमृत योजना के तहत निर्धारित समय में जलापूर्ति किये जाने, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण योजना, प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्य मंत्री आवास योजना तथा नामामि गंगे द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत आधार सीडिंग एवं खाद्यान वितरण के बारे में जानकारी ली तथा जिन दुकानो का आवंटन अभी तक नही हुआ है उसे एक सप्ताह के अन्दर आवंटन कराने का जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये। बैठक में समाज कल्याण, अल्पसंख्यक, पिछड़ावर्ग, प्रोबेशन विभाग द्वारा चलायी जा रही छात्रवृति, पेशन, कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी ली तथां ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत अवस्थापना सुविधाओं का संतृप्तीकरण आदि बिन्दुओं पर चर्चा करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देशित करते हुये कहा कि अपनी-अपनी विभागीय योजनाओं के सम्बन्ध में स्टाफ के साथ समीक्षा कर समयान्तर्गत कार्य कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने समस्त विभागाध्यक्ष को योजनाओं में प्रगति लाने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी हरगोविन्द सिंह, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, दिव्याग कल्याण अधिकारी, डी0एस0ओ0, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, जल निगम, देवकली पम्प कैनाल, अधिशासी अधिकारी नगर पलिका/पंचायत, बी एस ए, एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

About Post Author