आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो किशोरियों की दर्दनाक मौत

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो किशोरियों की दर्दनाक मौत

गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के पडरॉव गांव के सिवान में दो किशोरियों के आकाशीय बिजली के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के पडरॉव गांव की दो किशोरी रविवार को सायं 5 बजे के करीब प्रियंका 16 पुत्री बाल्मीकि राजभर और रेखा 18 वर्ष पुत्री। घुरहू राजभर टोकरी (खाँची) लेकर खेत मे बनी झोपड़ी में से भूषा लेने जा रही थी कि हल्की बरसात के साथ अचानक गरज के साथ आकाशीय बिजली की चपेट में आ गयी।देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ लग गयी ।लोग उन्हें ईलाज के लिए अस्पताल ले जाते इससे पहले ही दोनों की मौत चुकी थी । जिससे गांव में कोहराम मच गया ।प्रियंका की माँ घुरी देवी भाई दीपक ,रोशन ,अंकित , बहन सोनम और रेखा की माँ इमिरती देवी ,भाई अमित ,रजनीश, बहन काजल का रो रो कर बुरा हाल हो गया।एक साथ दो दो मौत से गांव में शोक की लहर दौड रही है।

About Post Author