करंट लगने से विद्यतकर्मी की मौत

करंट लगने से विद्यतकर्मी की मौत
गाजीपुर। खानपुर थानाक्षेत्र के बभनौली निवासी विद्युत विभाग में संविदाकर्मी सुनील चौहान(45) पुत्र विजई चौहान की विद्युत स्पर्शाघात से मौत हो गई। बभनौली गांव के वीरेंद्र चौहान की शिकायत पर टूटे एचटी तार को देखने के लिए सुनील पहुचे थे। पानी भरे खेत में गिरे तार में दौड़ते करेंट ने सुनील को अपने साथ चिपका लिया। सुनील की हालत देख ग्रामीणों में कोहराम मच गया। रामपुर पावर हाउस से विद्युत आपूर्ति बंद कराने के बाद गांववाले सुनील को लेकर डॉक्टर के पास गए जहां डॉक्टर ने सुनील को मृत घोषित कर दिया। आक्रोशित परिजनों का कहना है कि पावरहाउस से शटडाउन के नाम पर रुपयों के लेनदेन का खेल किया जाता है जिससे अनजान लाइन मैन धोखा खाकर अपनी जान गवां बैठते है। सुनील अपने पीछे पत्नी सपना और एक तीन वर्षीय बालक एक एक वर्षीय बालिका छोड़कर गए है। मां सुरजा देवी का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गाजीपुर भेज दिया।