गाजीपुर-आक्रोशित ग्रामीणों का थाने पर प्रदर्शन

गाजीपुर-आक्रोशित ग्रामीणों का थाने पर प्रदर्शन
गाजीपुर- पिछले 24 घंटो से हो रही लगातार बारिश के कारण घरों में पानी घुस जाने पर गांव वालों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। 21 सितंबर को उप जिलाधिकारी को हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र देकर ग्रमीणों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि गांव से बरसात के पानी का निकास मार्ग मिट्टी डालकर दबंगों द्वारा बंद कर दिया गया है।
मरदह कस्बा के जागोपुर बस्ती के ग्रामीणों ने एसडीएम से कारवाई करते हुए जल निकासी की व्यवस्था कराएं जाने कि गुहार लगाई थी।ग्रामीणों ने बताया था कि बरसात का पानी नहीं निकलने से उनके धान के खेत में भारी जलजमाव है।अगर जल निकासी की व्यवस्था ठीक नहीं करायी गयी तो उनकी फसलें बर्बाद हो जायेगी।ग्रामीणों ने तत्काल जल निकासी की की मांग की थी।ऐसा नहीं करने कि स्थिति में धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होने की चेतावनी भी दी थी।
लेकिन इतने दिनों बाद भी समाधान नहीं होने पर शनिवार को धुंआधार बारिश होने पर जब गांव के लोगों के घरों में पानी ने प्रवेश करना शुरु कर दिया व राजेन्द्र यादव की झोपड़ी,अलि असगर की कच्ची दिवार,भगवन्ती देवी की झोपड़ी गिर जाने पर गांव वालों ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 पर शिकायक दर्ज किया,संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर 112 नंबर डायल पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुँची पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए गांव वालों को थाने बुलाया। जब ग्रामीण थाने पहुँचें तो पुलिस ने प्रार्थना पत्र लेकर वापस जाने के लिए कह दिया,समस्या का समाधान नहीं होने पर आक्रोशित होकर थाने के मुख्यालय गेट पर प्रर्दशन करते हुए,राजस्व कर्मचारियों के ऊपर उदासीनता का आरोप लगाया कि गांव की अधिकांशतःजल संचयन स्थल पर असामाजिक तत्वों द्वारा अतिक्रमण किए जाने के कारण लगभग पूरे गांव पंचायत की यही स्थिति है।जिसमें राजस्व विभाग की मिलीभगत का नतीजा है कि ग्राम सभा की जमीन,नाला, नाली,देवस्थल,पोखरा,पोखरी पर आएं दिन कब्जे व अतिक्रमण हो रहे लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है।प्रर्दशन में गोरखनाथ यादव, गिरीश यादव,विनोद यादव,रमई यादव,रमेश यादव,महेश यादव, त्रिलोकी यादव,केदार यादव, चन्द्रदेव यादव,राघवेंद्र यादव, रामपति,विजेन्द,दिनेश,प्रमोद,संतोष,राममिलन,उदयभान यादव,संजय,गुड्डू,उमा यादव, चौथी यादव,शरद यादव,गोलूयादव,प्रदीप,भगवन्ती देवी,राजेश दीपक,गोलू अहमद,मुलायम,रामप्रवेश,सुरेन्द्र,हरिनरायणहरिनरायन.उदयभान,प्रमोद,छोटेलाल,सुल्तान,अवधेश,सुनील आदि लोग मौजूद रहे। दुशरी तरफ लेखपाल जितेंद्र यादव ने बताया कि जल्द ही जल संचयन स्थल का सीमांकन कर खण्ड विकास अधिकारी को सभी खुदाई हेतू अभिलेख सौंप दिया गया है।समस्या का जल्द समाधान हो जायेगा।