परसा तिराहीपुर मार्ग पर अतौवली गांव के पास पुलिया टुटने से आवागमन पुरी तरह से ठप.

परसा तिराहीपुर मार्ग पर अतौवली गांव के पास पुलिया टुटने से आवागमन पुरी तरह से ठप.

एक वर्ष से अधिक समय से टुटी पड़ी है पुलिया.

पी डब्लू डी विभाग की लापरवाही आई सामने विभाग कुम्भकर्णी निद्रा मे सोया हुआ है

गाजीपुर–जनपद मे हो रही 24 घंटे से मुसलाधार बारिस से जहा जन जीवन अस्त ब्यस्त हो गया है .वही परसा तिराहीपुर मार्ग पर अतौवली गांव के पास पुलिया के टुट जाने से आवागमन पुरी तरह से बंद हो गया है।गौरतलब हो की ईलाके मे बन रहे पूर्वांचल एक्स-प्रेसवे के निर्माण मे ओभर लोड डम्फरो द्बारा मिटटी की ढुलाई हो रही थी जिसके वजह से यह पुलिया टूट गयी। इस पुलिया को टुटे हुए लगभग एक वर्ष का समय बीत गया।

लेकिन पी डब्लू डी विभाग अब तक इस पुलिया का निर्माण नही करा पाया।जब यह पुलिया टुटी थी तो हो हल्ला मचा तो पुर्वांचल एक्स-प्रेसवे के निर्माण कार्य मे लगी ओरिऐन्टल कम्पनी ने पुलिया के बगल से बाईपास रोड बनाया था।लेकिन आज भारी बारिस के चलते बनाया गया बाईपास रोड पुरी तरह से टूट गया है और पानी ऊपर तेज बहाव के साथ बहना शुरू कर दिया है।जिसके वजह से दर्जनो गांवो का आवागमन ठप हो गया है।सबसे बड़ी दिक्कत मरीजो को हो रही है।

यह सड़क रसड़ा तहसील को जोड़ती है।ईलाके के लोगो ने इस टुटी हुई पुलिया की तरफ जिलाधिकारी महोदय का ध्यान आकृष्ट कराया है ताकि तत्काल वैकल्पिक ब्यवस्था कराकर आवागमन को चालू कराया जाय।ताकि आम जनमानस की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।

About Post Author