राज्यमंत्री उपेन्द्र तिवारी ने सिद्धार्थ राय उर्फ मुगली को जन्मदिन पर अंगवस्त्र से सम्मानित कर दिया आशीर्वाद जय बजरंग आईटीआई लट्ठुडीह में हुआ कार्यक्रम

राज्यमंत्री उपेन्द्र तिवारी ने सिद्धार्थ राय उर्फ मुगली को जन्मदिन पर अंगवस्त्र से सम्मानित कर दिया आशीर्वाद

जय बजरंग आईटीआई लट्ठुडीह में हुआ कार्यक्रम

गाजीपुर-अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत उत्तर प्रदेश सरकार में खेल व युवा कल्याण एवं पंचायती राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी बाराचवर विकास खंड के लट्ठूडीह स्थित जय बजरंग आईटीआई पर भाजपा के सोशल मीडिया सेल के संयोजक तथा पूरे क्षेत्र में बिजली वारियर के नाम से मशहूर सिद्धार्थ राय उर्फ मुगली के जन्मदिन के अवसर पर अंगवस्त्र से सम्मानित करके तथा मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया।
दरअसल, करीमुद्दीनपुर उपकेंद्र के उतरांव सेकेंड के बिजली उपभोक्ताओं के लिये सिद्धार्थ उर्फ मुगली किसी योद्धा से कम नहीं है।जाड़ा,गर्मी या बरसात, में दिन हो रात, कभी भी बिजली आपूर्ति में थोड़ी भी दिक्कत आते ही लगभग दर्जन भर वाट्सएप ग्रुपों के माध्यम से पूरे फीडर के हर गांव से युवाओं की टोली द्वारा पल भर में ही फाल्ट का पता लगा लेना और फिर बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ कोआर्डिनेट करके उसे दुरुस्त करके आपूर्ति बहाल करवाने के लिये हमेशा तत्पर रहने वाला युवा है मुगली।फीडर के उपभोक्ता बताते हैं कि जब बिजली विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी तीन दिनों तक हड़ताल पर रहे तथा उस दौरान जब पूरे प्रदेश सहित मुख्यमंत्री तथा ऊर्जा मंत्री के घरों की भी बत्ती गुल हो गयी थी तब भी यहां सिद्धार्थ की बदौलत आपूर्ति सुचारु रुप से चलती रही।गर्मी तथा बरसात की उमस भरी रातों में जब ओवर लोड के कारण जर्जर हो चुके तार टूट जाते हैं तब आंधी और बरसात की चिंता किये बगैर मुगली अपनी टीम के साथ निकल कर तत्काल आपूर्ति बहाल करवा देता है जिससे सभी अपने घरों में चैन की नींद सो पाते हैं।
मंत्री जी को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने सिद्धार्थ की बहुत प्रशंसा की तथा आश्वासन दिया कि रिवैंप परियोजना के तहत आपूर्ति में सुधार हेतु वह सभी प्रस्तावों को पास करवाने की पूरी कोशिश करेंगे जिससे मुगली और उसकी टीम को रात में बाहर ना निकलना पड़े।अंत में उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये वह अपने गंतव्य की ओर बढ़ गये।
इस अवसर पर बजरंग आईटीआई के प्रबंधक हिमांशु राय, पूर्व मंडल अध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह एवं संपूर्णानंद उपाध्याय, महामंत्री अभिषेक राय, देवेन्द्र सिंह देवा, उपाध्यक्ष अमित पांडेय, युवा मोर्चा अध्यक्ष रुपेश राय, पिछड़ा मोर्चा के अध्यक्ष पन्नालाल ठाकुर, राजेश पांडेय, गौतम राय, बृजेश गिरी, दिनेश कुमार,राम नरेश तिवारी, श्रीप्रकाश राय, पूर्व प्रधान राजू सिंह, ज्ञानप्रकाश राय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

About Post Author