पुलिस अधीक्षक डा० ओमप्रकाश सिंह ने किया दौरा –

पुलिस अधीक्षक डा० ओमप्रकाश सिंह ने किया दौरा –

गाजीपुर।गुरूवार को पुलिस अधीक्षक डां ओमप्रकाश सिंह के द्वारा सैदपुर सर्किल के थानों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों एवं उपनिरीक्षकों के साथ मिटिंग की गई।महोदय द्वारा लम्बित विवेचनाओं,लम्बित प्रार्थना पत्रों,igrs पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों इत्यादि के बारे में जानकारी ली गई।लम्बित विवेचनाओं में जल्द से जल्द जांच कर अग्रिम कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।प्रार्थना पत्रों के प्रकरणों में नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर जल्द से जल्द निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।महोदय द्वारा थाना सैदपुर के महिला हेल्प डेस्क का भी निरीक्षण किया गया इस दौरान महोदय द्वारा हिदायत दी गई कि महिला हेल्प डेस्क पर उपस्थित महिला सिपाही द्वारा प्रार्थना पत्र लेकर आने वाली महिलाओं के साथ मित्रवत व्यवहार करें तथा उनकी समस्याओं को रजिस्टर में दर्ज कर निस्तारण करें।

About Post Author